लखनऊ

UP Teacher Transfer Online: यूपी में माध्यमिक शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

UP Education Transfer: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक और प्रवक्ता (महिला एवं पुरुष) के वार्षिक तबादले की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो रही है। शिक्षकों को केवल मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

2 min read
May 29, 2025
फोटो सोर्स :Google

UP Teacher Transfer Online 2025: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक और प्रवक्ता (महिला और पुरुष) शिक्षकों के वार्षिक तबादलों की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। 30 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल (ehrms.upsdc.gov.in) के माध्यम से प्रारंभ हो रही है। इच्छुक शिक्षक 4 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

  • 30 मई से 4 जून 2025
  • पोर्टल: ehrms.upsdc.gov.in
  • संपर्क ईमेल: onlineteachertransfer2024@gmail.com
  • हेल्पलाइन नंबर: 9368636558, 8317054632
  • केवल ऑनलाइन प्रक्रिया, कोई ऑफलाइन आवेदन नहीं स्वीकार होंगे

तबादले की प्रक्रिया 

राज्य सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण को पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके तहत हर वर्ष निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन, जांच, मान्यता, और आदेश निर्गमन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने स्पष्ट किया कि इस बार भी कोई आवेदन ऑफ लाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी आदेश और सूचनाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से जारी होंगी।

आवेदन की प्रक्रिया- चरण दर चरण गाइड

  • पोर्टल पर लॉगिन: शिक्षक ehrms.upsdc.gov.in पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • प्रोफाइल सत्यापन: प्रोफाइल में सभी जानकारियों की पुष्टि करें और आवश्यकतानुसार अद्यतन करें।
  • स्थानांतरण विकल्प भरें: वांछित जिलों/विद्यालयों की प्राथमिकता दें।
  • प्रस्ताव सब मिट करें: स्थानांतरण प्रस्ताव भरकर अंतिम रूप से सबमिट करें और प्रिंट आउट लें।
  • स्थानीय अधिकारी की पुष्टि: प्रधानाचार्य या जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा ऑनलाइन अनुमोदन किया जाएगा।

तबादला नीति के प्रमुख बिंदु

  • स्थानांतरण की प्राथमिकता विशेष परिस्थितियों जैसे कि गंभीर बीमारी, पति-पत्नी एक ही जनपद, दिव्यांगता, या विशिष्ट सेवा क्षेत्र को दी जाएगी।
  • शिक्षकों को न्यूनतम सेवा अवधि पूरी करनी होगी (आमतौर पर 2 वर्ष)।
  • संतुलन बनाए रखने के लिए स्कूलों में विषयवार शिक्षक वितरण का ध्यान रखा जाएगा।

किन्हें आवेदन नहीं करना चाहिए

  • जिन शिक्षकों की सेवा अभी 1 वर्ष से कम हुई है।
  • जिन्हें किसी प्रकार की विभागीय जांच या अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।
  • जो शिक्षक पहले से ही कार्यमुक्त नहीं हैं या अनियमित रूप से कार्यरत हैं।

तकनीकी सहायता और हेल्पलाइन

  • यदि किसी शिक्षक को लॉगिन, फॉर्म भरने, या दस्तावेज़ अपलोड करने में कोई तकनीकी परेशानी आती है तो वे निम्न माध्यमों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं:
  • ईमेल: onlineteachertransfer2024@gmail.com
  • व्हाट्सएप/कॉल:
  • 9368636558
  • 8317054632

महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ30 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि4 जून 2025
दस्तावेज़ सत्यापन और स्वीकृति5 – 8 जून 2025
स्थानांतरण आदेश जारीअनुमानित 10 जून 2025

शिक्षकों में उत्साह और पारदर्शिता की उम्मीद

ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहती है और शिक्षकों को मनपसंद जिलों में सेवा का अवसर मिलता है। शिक्षकों में इस प्रक्रिया को लेकर उत्साह है और राज्य सरकार के इस डिजिटल प्रयास की सराहना की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर