UP Education Transfer: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक और प्रवक्ता (महिला एवं पुरुष) के वार्षिक तबादले की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो रही है। शिक्षकों को केवल मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
UP Teacher Transfer Online 2025: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक और प्रवक्ता (महिला और पुरुष) शिक्षकों के वार्षिक तबादलों की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। 30 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल (ehrms.upsdc.gov.in) के माध्यम से प्रारंभ हो रही है। इच्छुक शिक्षक 4 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
राज्य सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण को पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके तहत हर वर्ष निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन, जांच, मान्यता, और आदेश निर्गमन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने स्पष्ट किया कि इस बार भी कोई आवेदन ऑफ लाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी आदेश और सूचनाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से जारी होंगी।
| प्रक्रिया | तिथि |
| ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ | 30 मई 2025 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 4 जून 2025 |
| दस्तावेज़ सत्यापन और स्वीकृति | 5 – 8 जून 2025 |
| स्थानांतरण आदेश जारी | अनुमानित 10 जून 2025 |
ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहती है और शिक्षकों को मनपसंद जिलों में सेवा का अवसर मिलता है। शिक्षकों में इस प्रक्रिया को लेकर उत्साह है और राज्य सरकार के इस डिजिटल प्रयास की सराहना की जा रही है।