उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश हो रही है। अब इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
यूपी में मानसून मेहरबान है। बीते 24 घंटे में कई शहरों में बहुत बारिश हुई है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने आठ जुलाई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश के साथ पूरे प्रदेश में वज्रपात के साथ तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।
शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि, तेज बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि IMD ने देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी के आसार हैं।
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।