बुधवार की सुबह आठ IPS के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें कुछ को जिले का चार्ज मिला तो कुछ दूसरी जगह सेट किए गए हैं। योगी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार एक्शन मोड में हैं। जिलों के कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को इधर उधर शिफ्ट किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। संतोष मिश्र को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया, अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बने, उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, धवल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया, शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, श्रद्धा नरेंद्र पांडे सेना नायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, विवेक चंद यादव DCP प्रयागराज बनाया गया,अजय कुमार को 32 वी वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया। योगी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार ट्रांसफर कर रही है।