लखनऊ

UP Lightning Alert : लखनऊ, बाराबंकी 1 से 3 जून तक आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना

UP Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 1 से 3 जून 2025 तक आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, मेरठ सहित कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की गई है।

2 min read
Jun 01, 2025
फोटो सोर्स : Patrika: आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट: लखनऊ, बाराबंकी समेत 50+ जिलों में सावधानी जरूरी – मौसम विभाग की चेतावनी

UP Lightning, Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्व की हलचल ने मौसम को बदलना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तेज हवाओं, हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रविवार से लेकर आगामी कुछ दिनों तक मौसम में तेजी से बदलाव की आशंका जताई है। इस खबर में हम आपको बताएंगे किन जिलों में चेतावनी है, इसका प्रभाव, जरूरी सावधानियां और प्रशासन की तैयारियां।

कहां-कहां है अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पूर्वी यूपी में कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिले: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिले: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।

वर्तमान तापमान और मौसम की स्थिति

  • शनिवार को आगरा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.1°C दर्ज किया गया। इसके अलावा:
  • उरई – 41.8°C
  • बहराइच – 41.6°C
  • मुरादाबाद – 41.5°C
  • वाराणसी – 41.1°C
  • इन सभी जिलों में भी आंधी और वज्रपात का खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग की सलाह और चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि यह मौसम परिवर्तन प्री-मानसून एक्टिविटी का हिस्सा है। इस दौरान:

  • तेज हवा चल सकती है (30-50 किमी/घंटा)
  • वज्रपात और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं
  • खेतों, खुले स्थानों, या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए
  • छतरी, लोहे की वस्तु या मोबाइल फोन का खुले में प्रयोग न करें

प्रशासन की तैयारी

  • बिजली विभाग को हाई वोल्टेज लाइन और ट्रांसफॉर्मर क्षेत्रों में चौकसी बरतने के निर्देश
  • शहरी विकास विभाग को जलभराव वाले क्षेत्रों की निगरानी
  • आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को सतर्क किया है
  • स्कूल और कॉलेजों को मौसम की जानकारी के अनुसार संचालन के निर्देश

किसानों और आम जनता के लिए जरूरी सुझाव

  • फसल कटाई और भंडारण – जो किसान गेहूं या अन्य फसलें काट चुके हैं, वे फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें।
  • बिजली से बचाव – खेतों में कार्य करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, बिजली गिरने के समय जमीन पर झुक जाएं।
  • घरेलू सुरक्षा – घर की छतों पर रखे सामान बांध दें, पुराने पेड़ों से दूरी बनाए रखें।
  • यातायात सावधानी – आंधी-बारिश के दौरान वाहन धीरे चलाएं, जलजमाव से बचें।

मानसून की आमद के संकेत

इस समय जो मौसमी गतिविधियां हो रही हैं, वे मानसून से पहले की आम हलचल हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून 18 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है। ऐसे में यह बदलाव सामान्य है लेकिन इससे जानमाल की हानि को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है।

Also Read
View All

अगली खबर