UP Police Constable Re Exam Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है। इससे पहले यह परीक्षा फरवरी 2024 में हुई थी। आईए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब रिलीज होगा…
UP Police Constable Re Exam Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी पुलिस के 60244 पदों के लिए करीब 5 दिनों तक परीक्षा होगी, जिसके तारीख हैं-23, 24, 25, 30, 31 अगस्त। यूपी सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा भी देने का ऐलान किया है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि आप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं…
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यूपी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले जो परीक्षा हुई थी, वो 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में हुई थी। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का आरोप था कि एग्जाम डेट से 1 दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में आ गया था। ये पेपर स्टूडेंट्स को 100-100 रुपए में बेचे गए। पेपर लीक के सबूत मिलने के बाद योगी सरकार ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही, पुलिस ने 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े कई लोग भी पकड़े थे।