लखनऊ

UP Police Recruitment Exam Paper Out: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट! जांच में जुटी एसटीएफ की टीम

UP Police Recruitment Exam Paper Out: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के मामले में अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें पेपर आउट होने की बात की जा रहा है।

2 min read
Aug 22, 2024

UP Police Recruitment Exam Paper Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे के मुताबिक, 23 अगस्त को परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से 5-10 हजार रुपए मांगे गए हैं। फिलहाल, एसटीएफ की टीम ने अपने स्तर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने इस मामले में एसटीएफ को सतर्क कर दिया है। साथ ही, बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं।

टेलीग्राम पर भेजा गया पेपर आउट का मैसेज

दरअसल, सोशल मीडिया चैनल टेलीग्राम पर यूपी पुलिस 2024 री-एग्जाम पेपर के नाम से एक ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में पहला मैसेज 12 अगस्त को आया है, जिसमें लिखा था, “टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, पेपर मैं आप लोगों को दूंगा, चाहे जैसे दूं, बस आप अपना प्रवेश पत्र तैयार रखें। पहले आपसे आपके प्रवेश पत्र की कॉपी ली जाएगी, उसके बाद ही आप लोगों को आप के बैच के हिसाब से पेपर का पीडीएफ मिलेगा।”

अभ्यर्थियों से झांसे में ना आने की अपील 

ग्रुप में भेजे गए इस मैसेज के बाद कई अभ्यर्थियों ने इस ग्रुप पर संदेश भेजे हैं, जिनसे रुपये की मांग करते हुए एक लिंक भेजकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया और फिर ऐसा ही एक दूसरा ग्रुप टेलीग्राम पर दिखने लगा। नए ग्रुप में लिखा गया कि कुछ लोगों की वजह से पुराना चैनल डिलीट करना पड़ा है, अब इस पर पेपर मिलेगा। पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि ऐसे कई ग्रुप बने हैं, जिसके झांसे में अभ्यर्थी न आएं। 

Also Read
View All

अगली खबर