Congress Worker Prabhat Pandey Death: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सील कर दिया है। पुलिस ने कार्यालय को बंद कर ताला लगाया और सील कर दिया। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Congress Worker Prabhat Pandey Death: विधानसभा घेराव के दौरान हुई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के बाद कानूनी कार्यवाई जारी है। पुलिस ने लखनऊ के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सील कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार सुबह डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी टीम के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं और सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के कमरा नंबर 30 को सील कर दिया है। गोरखपुर के मूल निवासी प्रभात पांडे की 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर मौत हो गई थी।
डीसीपी लखनऊ सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रभात कुमार पांडे के साथ हुई घटना के संबंध में उनके चाचा मनीष कुमार पांडे की शिकायत के आधार पर हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप लगाया गया है कि मृतक 2 घंटे तक पार्टी कार्यालय में बेहोश था जिसके बाद उसे एक कार में सिविल अस्पताल ले जाया गया - जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया है। प्रभात के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। बिसरा को सुरक्षित रखा गया है ताकि मौत के कारणों की जांच की जा सके। हालांकि, पुलिस ने प्रभात के चाचा मनीष पांडे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।