लखनऊ

UP Power Supply:बिजली संकट पर सख्त ऊर्जा मंत्री: ए.के. शर्मा ने दिए तत्काल बहाली के निर्देश, विद्युत बाधा अब बर्दाश्त नहीं

UP Power Crisis:   उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने हाल की आंधी-तूफान और बारिश के चलते बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी डिस्कॉम अधिकारियों को युद्धस्तर पर बहाली के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी हाल में विद्युत व्यवधान स्वीकार्य नहीं होगा।

less than 1 minute read
May 24, 2025
फोटो सोर्स : पत्रिका : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए दिए सख्त निर्देश

UP Power Crisis: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने हाल ही में विद्युत आपूर्ति में आ रहे व्यवधानों को दूर करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंधी-तूफान, बारिश और पेड़ों के गिरने से प्रभावित विद्युत आपूर्ति को युद्धस्तर पर सुधारने के लिए सभी डिस्कॉम के एमडी और डायरेक्टर टेक्निकल को प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल स्थलीय भ्रमण कर विद्युत व्यवधानों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि चाहे जैसी भी परिस्थिति बने, उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत विद्युत व्यवधान अब स्वीकार्य नहीं हैं।

सभी डिस्कॉम, जोन और जिले स्तर पर 24 घंटे संचालित होने वाले कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि विद्युत व्यवधानों और शिकायतों को अति शीघ्र दूर किया जा सके। इसके अलावा, झांसी के चीफ इंजीनियर को कार्यों के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति न दे पाने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

इन निर्देशों के माध्यम से मंत्री ने विद्युत आपूर्ति में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

Also Read
View All

अगली खबर