उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने के कारण 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है।
मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। गरज चमक के साथ हो रही बारिश कई लोगों के लिए काल बन गई है। आसमान से गिरने वाली आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुए हैं। बिजली गिरने से 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है। वहीं, प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है।
जौनपुर में आकाशीय बिजली से दो मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई।
मऊ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रानीपुर थाना क्षेत्र में कसारी गांव और भुसवा गांव में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत और दो लोगों के घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में आज दो अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार धावडा गांव में उर्मिला देवी, कौशल्या के साथ धान की रोपाई कर रही थीं। दोपहर बाद अचानक बरसात होने लगी। बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उर्मिला देवी (40) की झुलस कर मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कौशल्या झुलस गई जिसे इलाज के लिए चंपहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।