लखनऊ

बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर, 4 जिलों में 8 लोगों की मौत, दो दर्जन के करीब झुलसे

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने के कारण 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है।

2 min read
Jul 10, 2024

मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। गरज चमक के साथ हो रही बारिश कई लोगों के लिए काल बन गई है। आसमान से गिरने वाली आकाशीय बिजली से उत्‍तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुए हैं। बिजली गिरने से 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है। वहीं, प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है।

जौनपुर में आकाशीय बिजली से दो मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई।

मऊ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग और एक युवती की मौत

मऊ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रानीपुर थाना क्षेत्र में कसारी गांव और भुसवा गांव में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत और दो लोगों के घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौशांबी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में आज दो अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार धावडा गांव में उर्मिला देवी, कौशल्या के साथ धान की रोपाई कर रही थीं। दोपहर बाद अचानक बरसात होने लगी। बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उर्मिला देवी (40) की झुलस कर मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कौशल्या झुलस गई जिसे इलाज के लिए चंपहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on:
10 Jul 2024 04:02 pm
Published on:
10 Jul 2024 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर