2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू, 56 हजार छात्र, कड़े सुरक्षा इंतजाम

UP Sanskrit Board: उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होंगी, जिनमें प्रदेश भर के 1102 संस्कृत विद्यालयों के 56 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ कराई जाएंगी।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 02, 2026

1102 संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थी देंगे परीक्षा, सख्त सुरक्षा इंतजाम (फोटो सोर्स : WhatsApp News Group)

1102 संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थी देंगे परीक्षा, सख्त सुरक्षा इंतजाम (फोटो सोर्स : WhatsApp News Group)

UP Sanskrit Education Board Exams from 19 Feb : उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र की बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष परीक्षाओं में 56 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो प्रदेश के 1102 संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। परीक्षा संचालन को पारदर्शी, नकलविहीन और सुचारू बनाने के लिए परिषद ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में करीब 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी निगरानी में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

कक्षावार पंजीकरण का विवरण

परिषद के अनुसार इस वर्ष विभिन्न कक्षाओं में पंजीकृत छात्रों की संख्या इस प्रकार है-

  • 10वीं (पूर्व मध्यमा): 21,906 छात्र
  • 11वीं (उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष): 19,751 छात्र
  • 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष): 14,145 छात्र
  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम: 556 छात्र
  • इन सभी परीक्षाओं को एक ही समय-सारिणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

  • बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी-
  • पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पहचान और प्रवेश प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।

19 फरवरी को होगा अनिवार्य संस्कृत का पेपर

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को सभी कक्षाओं के लिए अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का पहला पेपर होगा। इसके बाद क्रमशः व्याकरण, साहित्य, दर्शन, ज्योतिष, वेद, उपनिषद, इतिहास और अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था

परिषद ने स्पष्ट किया है कि इस बार परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर

  • CCTV कैमरे लगाए गए हैं
  • लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी
  • कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी
  • केंद्राध्यक्ष और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे
  • किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन और पुलिस का रहेगा सहयोग

परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी पूरी तरह सतर्क रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास-

  • धारा 144 जैसी व्यवस्थाएं लागू रहेंगी
  • अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक होगी
  • प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं
  • प्रश्नपत्रों के वितरण से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन तक पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी।

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा और परंपरागत भारतीय ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड परीक्षाओं का समयबद्ध और पारदर्शी आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए परीक्षा प्रणाली को भी आधुनिक बनाया गया है।

छात्रों के लिए विशेष दिशा-निर्देश

  • परिषद ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं-
  • प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र अनिवार्य
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित
  • अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर परीक्षा रद्द की जा सकती है
  • कोविड या स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या पर तुरंत केंद्र प्रशासन को सूचित करें

संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को भी परीक्षा संचालन में अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें समय पर छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित करने,परीक्षा केंद्रों की जानकारी देने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

छात्रों में दिखा उत्साह

बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद छात्रों में तैयारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई विद्यालयों में पुनरावृत्ति कक्षाएं और विशेष मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि समय पर परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से उन्हें तैयारी में सहूलियत मिली है।

परिषद का बयान

संस्कृत शिक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हमारा लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा कराना है। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।”