लखनऊ

UP Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, इन जिलों में जारी हुआ सर्दी और बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Dec 22, 2024

UP Rain Alert: मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) जारी किया है। 26 दिसंबर को पहाड़ों पर पहुंच रहे तगड़े पश्चिमी विक्षोभ और कई मौसमी सिस्टम के एक साथ आ जाने से 27 और 28 दिसंबर को वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अनुमान (IMD Alert for UP)

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 23 से 28 दिसंबर के बीच मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश का सिलसिला 23 दिसंबर की शाम से शुरू हो सकता है और यह 27 और 28 दिसंबर को मध्य और पूर्वी यूपी तक फैल जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का खतरा भी रहेगा।  

यूपी में कब और कहां होगी बारिश (UP Rain Alert)

यूपी में 23 दिसंबर को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और इटावा में बारिश हो सकती है। 

यूपी में 24 दिसंबर को इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन. झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशाम्बी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है वहीं 25 और 26 दिसंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।

यूपी में 27 दिसंबर को 36 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन. झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज और आसपास के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

अन्य राज्यों में भी बदलाव की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इन इलाकों में 22 से 24 दिसंबर के बीच बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में भी भारी बारिश दर्ज की गई है और 24 से 26 दिसंबर तक यहां बारिश जारी रहने की उम्मीद है।  

Also Read
View All

अगली खबर