8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में मिला 38 साल पुराना मंदिर, DM ने बताई पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में मुस्लिम आबादी वाले इलाके में एक प्राचीन मंदिर मिलने का मामला सामने आया है। मंदिर दीवार से ढका हुआ था और उसमें कूड़ा भरा हुआ मिला। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
bulandshahar news
Play video

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मंदिर के जीर्णोद्धार और नियमित पूजा-अर्चना की व्यवस्था करने की मांग की है। मंदिर के आसपास मांस की दुकानें बंद कराने के लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजने की योजना बनाई गई है।

1992 के दंगों के बाद खाली हुआ इलाका

स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका पहले जाटव समाज के हिंदुओं का था जहां पूजा-अर्चना नियमित रूप से होती थी। लेकिन 1992 के दंगों के बाद हिंदू परिवारों को मोहल्ला छोड़ना पड़ा। इस इलाके में अब मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है। जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम और विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रमुख सुनील सोलंकी ने मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार की मांग उठाई है।

हिंदू संगठनों ने की मंदिर पुनरुद्धार की मांग

हिंदूवादी संगठनों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर मंदिर के पुनरुद्धार की मांग की है। इसके अलावा, मंदिर के आसपास मांस की दुकानें बंद कराने के लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजने की योजना बनाई गई है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों का कहना है कि वे प्रशासन की मदद से मंदिर की सफाई का कार्य करेंगे और पूजा-अर्चना की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘भाजपा हिंदू आतंकवादी संगठन है’, सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल

खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मंदिर छोटा सा है और उसमें कूड़ा भरा हुआ था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मंदिर में कौन-कौन सी मूर्तियां थीं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

संभल के बाद अब बुलंदशहर में मामला चर्चा में

संभल के बाद अब बुलंदशहर में मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में मंदिर मिलने का यह दूसरा मामला है। प्रदेश में ऐसे प्राचीन मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है, जिससे स्थानीय हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच लगातार संवाद हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग