8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाजपा हिंदू आतंकवादी संगठन है’, सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल

समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने विवादास्पद बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ बताया।

1 minute read
Google source verification
suresh yadav
Play video

सपा विधायक सुरेश यादव ने यह बयान बाराबंकी जिले में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दिया जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ आयोजित किया गया था।

सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल

विधायक सुरेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह सरकार नहीं, बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो देश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है।" उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और दबे-कुचले लोगों की आवाज उठाती रही है और आगे भी ऐसा करती रहेगी।

यह भी पढ़ें: वो कुंभ मेला, जिसमें 800 लोगों की हुई थी मौत, मच गई थी भगदड़

बयान के बाद गरमाया राजनीतिक माहौल

विधायक सुरेश यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बताते हुए सपा पर निशाना साधा। भाजपा का कहना है कि सपा नेताओं की इस तरह की बयानबाजी उनकी राजनीतिक हताशा को दिखाती है। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। विरोध प्रदर्शन में जिले के कई सपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: रातोंरात सात PCS अफसरों के तबादले, दो जिलों के एडीएम भी बदले

अमित शाह के हालिया बयान पर मचा है बवाल

अमित शाह के हालिया बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिला। इसी के चलते प्रदेशभर में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए। बाराबंकी में आयोजित इस प्रदर्शन में सुरेश यादव का भाजपा सरकार को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे सपा की राजनीति का नकारात्मक पहलू करार दिया है।