UP Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर घोषणा, विदेश मंत्री के बयान और यूपी की कानून व्यवस्था पर सरकार से गंभीर सवाल उठाए और स्थायी DGP की मांग की।
UP Congress: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर को लेकर सरकार से गंभीर सवाल पूछें। उन्हीने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी सवाल किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सबूत कौन मांग रहा है? इसके साथ-साथ उन्होंने प्रदेश के DGP की नियुक्ति के बारे में भी बातचीत की।
अजय राय ने विदेश मंत्री जयशंकर से भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से देखिए पाकिस्तान में जितने आतंकवादी ठिकाने और आतंकवादी हैं। आपके (सरकार) विदेश मंत्री ने उन्हें पहले ही बता दिया कि हम आतंकवादियों के अड्डों पर हमला करने वाले हैं तो क्या आतंकवादी वहां बैठकर इंतजार करेंगे?
उन्होंने आगे कहा कि मसूद अजहर भी भाग गया होगा। पहलगाम में हमारे बच्चों को मारने वाले भाग गए होंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का क्या असर हुआ है? आप देख सकते हैं। निश्चित रूप से गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को पूछना चाहिए कि इस तरह के बयान कैसे आते हैं? मैं समझता हूं कि आतंकवादी और उनके अड्डों को खत्म करना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "सबूत कौन मांग रहा है? सिर्फ यह पूछा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की और प्रधानमंत्री को उसका जवाब देना चाहिए। हमने कोई सबूत नहीं मांगा है।"
उन्होंने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट पर कहा, "प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है। रोजाना 12 से 14 हत्याएं हो रही हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि प्रदेश में परमानेंट डीजीपी को लाया जाए, ताकि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था को अच्छे से संभाल सके।"
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "सीजफायर की जो घोषणा की गई, वह प्रधानमंत्री ने नहीं की, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। पीएम को इस बात का जवाब देश की जनता को देना चाहिए, क्यों उन्होंने यह घोषणा की। देश की जनता और हम सब भी इसका जवाब सुनना चाहते हैं, मगर प्रधानमंत्री की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने की बात बोल रहे हैं। मुझे भी लगता है कि पाकिस्तान गिड़गिड़ाया होगा और उसने हमारी सेना के सामने हाथ जरूर जोड़े होंगे, लेकिन सीजफायर की जो घोषणा की गई है, उसका जवाब देश जानना चाहता है।