लखनऊ

UPPSC PCS Pre Exam आज, अभ्यर्थियों से उतरवाए जैकेट और जूते, कलावा भी काटा

UPPSC PCS Pre Exam: उत्तर प्रदेश में आज पीसीएस प्री परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में एग्जाम सेंटर पर जाने वाले अभ्यर्थियों की काफी सख्ती से जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Dec 22, 2024

UPPSC PCS Pre Exam: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 1,331 सेंटर पर आज यानी 22 दिसंबर को PCS प्री परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है और इसमें 5.76 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा में नकल और पेपर लीक गिरोह को रोकने के लिए लोक सेवा आयोग ने काफी सख्ती बरती है।

परिक्षा में फर्जी अभ्यर्थी शामिल न हो पाएं इसलिए सेंटर पर अभ्यर्थियों की रेटिना और बॉयोमीट्रिक चेकिंग की गई। ठंड के बावजूद अभ्यर्थियों के जैकेट, जूते और टोपी उतरवाई गई। यहीं नहीं, आगरा में महिला अभ्यर्थियों से कुंडल, अंगूठी और कड़ा उतरवा दिया गया। वहीं, दूसरे सेंटरों में कैंची से अभ्यर्थियों के कलावा और धागा तक काट दिए।

2 घंटे में होगा PCS का एग्जाम

प्रोविंशियल सिविल सर्विस यानी PCS का पहला पेपर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगा। हर पेपर 200 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम के लिए 5.76 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पहली बार हर केंद्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

इस बार हर केंद्र पर एक स्टैटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि इससे पूर्व तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होते ही शेष प्रश्न पुस्तिका और उत्तर पत्रक एकत्रित कर गणना की जाएगी और इन्हें सुरक्षित तरीके से सील कर केंद्र व्यवस्थापक को सौंपा जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर