लखनऊ

Vande Bharat Express: लखनऊ से मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का धमाकेदार आगाज़, पहले दिन 115 यात्रियों ने किया सफर

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से मेरठ सिटी से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद रविवार को नई ट्रेन का कामर्शियल रन शुरू हुआ। पहले दिन 115 मुसाफिरों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया, जो अपनी तेज गति और सुविधाओं के लिए जानी जाती है।

less than 1 minute read
Sep 02, 2024
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ सिटी से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद रविवार को लखनऊ से मेरठ सिटी के लिए ट्रेन का पहला कामर्शियल रन शुरू हुआ, जिसमें 115 यात्री सफर कर रहे थे। इनमें से 84 यात्री चेयरकार में थे, जबकि 31 यात्री एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर कर रहे थे।

पहले दिन 115 यात्री, लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हुई ट्रेन

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन रविवार दोपहर 2:45 बजे (14:45 बजे) प्लेटफार्म नंबर पांच से रवाना हुई और रात 10 बजे (22:00 बजे) मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहले दिन के कामर्शियल रन में यात्रा करने वाले यात्रियों में नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।

राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस की भीड़ के बावजूद वंदे भारत में यात्रियों की संख्या कम

इससे पहले शनिवार शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची थी, तो उसका फूलों से स्वागत किया गया था। हालांकि, राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस में भारी भीड़ के विपरीत, वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पहले दिन यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही।

वंदे भारत एक्सप्रेस: सोमवार से मेरठ से लखनऊ के लिए नियमित संचालन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से मेरठ सिटी के लिए नियमित संचालन रविवार से शुरू हुआ है। सोमवार को ट्रेन सुबह मेरठ से चलकर दोपहर में लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन की शुरुआत को देखते हुए रेलवे को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी और यात्री संख्या में इजाफा होगा।

Also Read
View All

अगली खबर