7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की सौगात: गोरखपुर-लखनऊ-मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Good News of Railway: त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ-मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। 24 सितंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली ये विशेष ट्रेनें यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में बड़ी राहत देंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 02, 2024

Festival Special Train

Festival Special Train

Good News of Railway: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान मुसाफिरों की सुविधा के लिए एक विशेष पहल की है। गोरखपुर, लखनऊ, और मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू की जा रही है, जो 24 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। गोरखपुर से 05325 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी, जबकि वापसी में एलटीटी से 05326 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें: Railway News: जौनपुर-अयोध्या रेल सेक्शन पर जल्द शुरू होगा तरघना अंडरपास का निर्माण, रेलवे ने दी मंजूरी

गोरखपुर से ट्रेन शाम 9:15 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी की यात्रा एलटीटी से सुबह 10:25 बजे शुरू होगी और गोरखपुर पहुंचने से पहले अगले दिन लखनऊ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें दो जीएसएलआरडी, छह जनरल, दो थर्ड एसी, और आठ स्लीपर कोच शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Juhu Beach Ayodhya: अयोध्या में जल्द बनेगी मुंबई के जुहू जैसी 'राम की पैड़ी चौपाटी', योगी सरकार ने दी मंजूरी

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से हजारों मुसाफिरों की राह आसान होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जिनके लिए नियमित ट्रेनों में आरक्षण मिलना मुश्किल हो जाता है।

इसके साथ ही अन्य विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस और मऊ-आनंद विहार टर्मिनस के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से आनंद विहार के लिए 15 सितंबर से 24 नवंबर तक हर रविवार को और मऊ से आनंद विहार के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Railway News: अमृतसर-पटना साहिब स्पेशल ट्रेन का संचालन: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का रूट: गोरखपुर से एलटीटी (मुंबई) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05325)

प्रस्थान: गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को रात 9:15 बजे (21:15 बजे)।

स्टॉपेज

खलीलाबाद
बस्ती
मनकापुर
गोण्डा
बाराबंकी

पहुँचना: लखनऊ में अगले दिन सुबह 2:20 बजे (02:20 बजे)

कानपुर सेंट्रल
उरई
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
बीना
भोपाल
इटारसी
खंडवा
भुसावल
नासिक रोड
इगतपुरी
कल्याण
ठाणे

गंतव्य: एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस), मुंबई पर तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे (07:25 बजे)।

वापसी में एलटीटी से गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05326):

प्रस्थान: एलटीटी (मुंबई) से प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 10:25 बजे (10:25 बजे)।

स्टॉपेज

ठाणे
कल्याण
इगतपुरी
नासिक रोड
भुसावल
खंडवा
इटारसी
भोपाल
बीना
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
उरई
कानपुर सेंट्रल

पहुँचना: लखनऊ में अगले दिन दोपहर 12:00 बजे (12:00 बजे)

बाराबंकी
गोंडा
मनकापुर
बस्ती
खलीलाबाद

गंतव्य: गोरखपुर पर उसी दिन शाम 6:00 बजे (18:00 बजे)। इस ट्रेन का रूट विभिन्न प्रमुख शहरों और रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है, जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा मिलती है।