
Festival Special Train
Good News of Railway: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान मुसाफिरों की सुविधा के लिए एक विशेष पहल की है। गोरखपुर, लखनऊ, और मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू की जा रही है, जो 24 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। गोरखपुर से 05325 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी, जबकि वापसी में एलटीटी से 05326 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।
गोरखपुर से ट्रेन शाम 9:15 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी की यात्रा एलटीटी से सुबह 10:25 बजे शुरू होगी और गोरखपुर पहुंचने से पहले अगले दिन लखनऊ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें दो जीएसएलआरडी, छह जनरल, दो थर्ड एसी, और आठ स्लीपर कोच शामिल होंगे।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से हजारों मुसाफिरों की राह आसान होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जिनके लिए नियमित ट्रेनों में आरक्षण मिलना मुश्किल हो जाता है।
इसके साथ ही अन्य विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस और मऊ-आनंद विहार टर्मिनस के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से आनंद विहार के लिए 15 सितंबर से 24 नवंबर तक हर रविवार को और मऊ से आनंद विहार के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का रूट: गोरखपुर से एलटीटी (मुंबई) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05325)
प्रस्थान: गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को रात 9:15 बजे (21:15 बजे)।
खलीलाबाद
बस्ती
मनकापुर
गोण्डा
बाराबंकी
कानपुर सेंट्रल
उरई
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
बीना
भोपाल
इटारसी
खंडवा
भुसावल
नासिक रोड
इगतपुरी
कल्याण
ठाणे
गंतव्य: एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस), मुंबई पर तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे (07:25 बजे)।
वापसी में एलटीटी से गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05326):
प्रस्थान: एलटीटी (मुंबई) से प्रत्येक बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 10:25 बजे (10:25 बजे)।
ठाणे
कल्याण
इगतपुरी
नासिक रोड
भुसावल
खंडवा
इटारसी
भोपाल
बीना
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (झांसी)
उरई
कानपुर सेंट्रल
बाराबंकी
गोंडा
मनकापुर
बस्ती
खलीलाबाद
गंतव्य: गोरखपुर पर उसी दिन शाम 6:00 बजे (18:00 बजे)। इस ट्रेन का रूट विभिन्न प्रमुख शहरों और रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है, जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा मिलती है।
Published on:
02 Sept 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
