लखनऊ

ओवैसी, राजभर, शिवपाल और चंद्रशेखर मिलकर लड़ेंगे चुनाव, मोर्चे में कई और छोटे दलों को शामिल करने की कवायद

Vidhansabha Chunav Update on Owaisi, Rajbhar, Shivpal, Chandrashekhar- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chuanv) में बहुत ही कम समय का वक्त बचा है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। बुधवार शाम लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के विक्रमादित्य मार्ग स्थित निवास पर ओवैसी, राजभर और चंद्रशेखर बीच हुई बैठक ने एक नई सियासी हवा दे दी है।

2 min read
Sep 30, 2021
Vidhansabha Chunav Update on Owaisi, Rajbhar, Shivpal, Chandrashekhar

लखनऊ. Vidhansabha Chunav Update on Owaisi, Rajbhar, Shivpal, Chandrashekhar. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chuanv) में बहुत ही कम समय का वक्त बचा है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। बुधवार शाम लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के विक्रमादित्य मार्ग स्थित निवास पर ओवैसी, राजभर और चंद्रशेखर बीच हुई बैठक ने एक नई सियासी हवा दे दी है। पहली बार चार दलों के नेता एक साथ आए हैं। शिवपाल के घर पर ओवैसी, राजभर व चंद्रशेखर पहुंचे और करीब एक घंटे तक आपस में बातचीत कर अपने जैसे दलों से गठबंधन पर मंथन किया। गठबंधन में किसको कितनी सीटें जाएंगी इस पर भी चर्चा हुई। दल के आधार पर सीट बंटवारे पर भी बातचीत हुई।

सामाजिक परिवर्तन यात्रा करेंगे शिवपाल

राजभर और ओवैसी के साथ शिवपाल की अब तक कई बार बैठक हो चुकी है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसकी बड़ी वजह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बताए गए हैं। अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन को लेकर अब तक कोई रुख साफ नहीं हुआ है। भागीदारी संकल्प मोर्चा के नेताओं से मीटिंग से पहले शिवपाल ने इटावा में सपा को 11 अक्टूबर तक गठबंधन पर अपना रुख साफ करने का अल्टीमेटम दे दिया। वहीं, ओवैसी और राजभर ने भी शिवपाल को गठबंधन को लेकर अपना स्टैंड साफ करने को कह दिया है ताकि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो सके। शिवपाल दो अक्तूबर को फिरोजाबाद से पैदल यात्रा और 11 अक्टूबर तक अखिलेश को दिए अल्टीमेटम के बाद 12 अक्तूबर को सामाजिक परिवर्तन यात्रा करेंगे।

ओवैसी के साथ गठबंधन नहीं

सपा-बसपा ने साफ कर दिया है कि यूपी में असदुद्दीन ओवैसी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेंगे। जबकि ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव और चंद्रशेखर आजाद तीनों ही सपा से गठबंधन चाहते हैं, पर अखिलेश इन तीनों से गठबंधन अपनी शर्तों पर करना चाहते हैं। सीट बंटवारे को लेकर सबकी अपनी डिमांड है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पश्चिम यूपी की ज्यादातर दलित सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि राजभर पूर्वांचल से राजभर बहुल सीटों की मांग कर रहे हैं। शिवपाल भी सपा का गढ़ कहे जाने वाले इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, एटा और औरैया के जिलों में अच्छी सीटें चाहते हैं।

Published on:
30 Sept 2021 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर