लखनऊ

Lucknow में शादी में खाने के दौरान बवाल, लविवि के छात्रों और बरातियों के बीच मारपीट और पथराव; पुलिस ने शुरू की जांच

Lucknow के हसनगंज इलाके में सोमवार रात एक शादी समारोह में उस समय बवाल मच गया जब लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के छात्रों और बरातियों के बीच विवाद बढ़ गया। खाना खाने के दौरान शुरू हुई इस मारपीट में पथराव भी हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे मामले को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

2 min read
Dec 03, 2024
UP News

Lucknow के हसनगंज इलाके में एक शादी समारोह के दौरान लविवि के छात्रों और बरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना का विवरण
सोमवार रात 11 बजे डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में एक युवक की बरात कैसरबाग से पहुंची थी। इस बीच लविवि के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र शादी में खाना खाने के लिए पहुंचे। छात्रों और बरातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। शुरुआत में कुछ छात्र वहां से निकल गए, लेकिन कुछ समय बाद वे अपने दोस्तों के साथ लौटे और फिर से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान पथराव भी हुआ।

जेवर लूटने और अभद्रता का आरोप
बरातियों का आरोप है कि छात्रों ने पथराव करने के अलावा बमबाजी और फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। इसके साथ ही बरातियों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रों ने उनके जेवर लूटे और अभद्रता की।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद इंस्पेक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए हैं और उनका मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

छात्रों का आरोप

इस घटना के बाद लविवि के छात्रों ने पुलिस और प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे केवल शादी में खाना खाने गए थे और यह झगड़ा बरातियों ने शुरू किया था। छात्रों का कहना था कि पुलिस सभी छात्रों को आरोपी बना रही है, जबकि वे सिर्फ मामले में तटस्थ थे।

अधिकारियों का बयान

एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने कहा कि इस घटना में न तो बमबाजी हुई और न ही फायरिंग हुई। केवल मारपीट हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।

Updated on:
03 Dec 2024 12:33 pm
Published on:
03 Dec 2024 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर