लखनऊ

Weather Alert:आज मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, तेज बारिश के साथ कड़केगी बिजली

Rain and hailstorm alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के दो जिलों में तीव्र दौर की बारिश और आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2024
आज उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है

Rain and hailstorm alert:पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश में कमी आई है। पिछले दो दिन से राज्य के अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई थी। लेकिन आज पर्वतीय जिलो में सुबह से ही आसमान बादलों से पटा हुआ है। हल्की हवाएं चलने से ठंड का एहसास हो रहा है। आज आईएमडी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में फिर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने इसके अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जना के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है।

सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चम्पावत में आपदा प्रभावित क्षेत्र सरयू घाटी, काली घाटी, पंचेश्वर घाटी, रौंसाल और तामली का हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद सीएम ने एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में अफसरों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव की जानकारी हासिल की। साथ ही सीएम ने जनता से मिलकर उनका हाल भी जाना। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं शीघ्र ही सामान्य बनाने के निर्देश भी दिए।

पहाड़ में बढ़ने लगी ठंड

सितंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम अब हल्की ठंड पड़ने लगी है। रात के वक्त लोग रजाइयां या गर्म कंबल ओढ़कर सोने लगे हैं। सुबह खेतों में पाला भी पड़ने लगा है। ज्यों-ज्यों दिन आगे बढ़ते जाएंगे राज्य के पर्वतीय इलाकों में ठंड भी बढ़ती जाएगी।

Published on:
22 Sept 2024 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर