Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 28 फरवरी तक बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट होगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 फरवरी से 28 फरवरी तक यूपी और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
27 फरवरी 2025
28 फरवरी 2025
3 मार्च 2025
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं और बारिश का प्रभाव रहेगा। इन इलाकों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण यह बदलाव हो रहा है। ठंडी हवाओं और बादलों की वजह से तापमान में गिरावट जारी रहेगी। मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं।
कैसा रहेगा मार्च का महीना
मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले हफ्ते में ठंडक बनी रहेगी, लेकिन 10 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यूपी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह सप्ताह मौसम के उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। 26 से 28 फरवरी तक बारिश और तेज हवाएँ चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।