
अगले कुछ दिनों में बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने के लिए तैयार है। फरवरी के अंतिम दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से बादल छाने लगेंगे और 28 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के संकेत दिए गए हैं। इस बदलाव का असर लखनऊ, आगरा, मेरठ, पीलीभीत, कानपुर, गोरखपुर और अन्य जिलों में देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित जिले शामिल हैं:
इन जिलों में 27 फरवरी से बादल छाने लगेंगे और 28 फरवरी को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च तक यह स्थिति बनी रह सकती है।
पीलीभीत और आसपास के तराई क्षेत्रों में 28 फरवरी और 1 मार्च को बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार, रविवार की रात न्यूनतम तापमान 11.8°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंडक फिर से महसूस की जा सकती है।
मेरठ और एनसीआर क्षेत्र (गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़) में भी 27 फरवरी से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार, 25 फरवरी को हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसका असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक मौसम अस्थिर रहेगा। 27 फरवरी से बादल छाने लगेंगे और 28 फरवरी से 1 मार्च तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे फिर से बारिश की संभावना बन सकती है। इसलिए, राज्य के नागरिकों को आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
Published on:
25 Feb 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
