Weather Forecast:मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से समूचे राज्य में तीन दिन तक झमाझम बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने तीन से पांच फरवरी तक पूरे राज्य में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
Weather Forecast:जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तीन से पांच फरवरी तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह पाला गिर रहा है। दिन के समय अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। इससे अब ठंड भी कम होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर पहली फरवरी को बारिश के आसार हैं। एक फरवरी को राज्य के 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है। दो फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया उसके बाद तीन से पांच फरवरी तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
आईएमडी के मुताबिक समूचे उत्तराखंड में तीन फरवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जोकि पांच फरवरी तक चलेगा। तीन फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, चार फरवरी को पूरे प्रदेश में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पांच फरवरी को पूरे राज्य में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। चार और पांच फरवरी को राज्य में तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। राज्य में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं।