Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे। किराड़ी, जनकपुरी और करोलबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यमुना मैया को गंदा नाला बना दिया है। साथ ही, बिजली भी सबसे महंगी दे रहे हैं।
Delhi Assembly Elections: योगी ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली की तुलना करते हुए भी आप सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में शानदार सड़कें हैं और दिल्ली में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। अपने गुरु अन्ना को धोखा देने वाले जनता को फिर से धोखा देंगे। आप सरकार ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। योगी किराड़ी से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे। योगी ने जनकपुरी में भाजपा प्रत्याशी आशीष सूद के समर्थन में भी जनसभा की।
योगी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं तो आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से मैं पूछता हूं कि क्या वे अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? उन्होंने कहा कि आस्था को सम्मान के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का काम सिर्फ डबल इंजन की सरकार कर सकती है।
योगी ने कहा कि आप ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है। अगर नई दिल्ली इलाके को छोड़ दें तो पूरी दिल्ली बदहाल है। योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद की सड़कें दिल्ली से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आप सरकार उपभोक्ताओं से तीन गुना अधिक बिजली की दरें वसूल रही है, लेकिन वे 24 घंटे बिजली देने में असमर्थ हैं।
मॉडल देखना है तो अयोध्या का भव्य मंदिर देखें : योगी ने कहा कि आप-दा वालों ने किसी मंदिर के सौंदर्यीकरण को कभी आगे नहीं बढ़ाया है। कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए अगर मॉडल देखना है तो अयोध्या का भव्य राम मंदिर देखें।
सभी में योगी ने कहा कि आप नेताओं ने घुसपैठियों को आधार कार्ड बांटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने शहर के ओखला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसने में मदद की। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।