लखनऊ

नए साल पर इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वाहन चालकों और अनुसेवकों को लाभ की घोषणा की है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

less than 1 minute read
Dec 30, 2024

एमएसएमई विभाग के जारी शासनादेश के तहत, कर्मचारियों को वर्दी की खरीद, नवीनीकरण और धुलाई के लिए मिलने वाले पैसे को बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस कदम से जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कितना बढ़ा वर्दी का भत्ता?

एमएसएमई विभाग के जारी शासनादेश के मुताबिक अब कर्मचारियों को वर्दी खरीदने के लिए 1,020 रुपए मिलेंगे जबकि पहले वर्दी खरीदने के लिए कर्मचारियों को 680 रुपए मिलते थे। इसके अलावा रेनकोट की खरीद के भत्ते में 250 रुपए बढ़ाकर अब 750 रुपए कर दिया है जो पहले 500 रुपये था।

छाता और जूता भत्ता भी बढ़ाया

वहीं सरकार ने कर्मचारियों के सर्दियों के वर्दी भत्ते के दाम को भी बढ़ाया है जो पहले 1,310 रुपए थी। लेकिन अब ये बढ़कर 1,965 रुपए हो गई है। वहीं जूता भत्ता अब 164 रुपये से बढ़ाकर 246 रुपये कर दिया गया है जबकि छाता भत्ता 96 रुपये से बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है।

वर्दी धुलाई के लिए मिलेंगे 60 रुपए

नए शासनादेश के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को सर्दियों की वर्दी तीन साल में एक बार तो गर्मियों की वर्दी चार साल में दी जाएगी। हालांकि महिलाओं को गर्मियों की वर्दी का भत्ता हर साल मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी की धुलाई का भी भत्ता दिया जाएगा जो 60 रुपए है। वहीं वाहन चालकों के लिए यह भत्ता 90 रुपए है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में वर्दी पहनकर न आने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर