लखनऊ

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को आईएफएसओ से नोटिस, पिता का आया ये बड़ा बयान

highbox app fraud case:हाईबॉक्स ऐप के जरिये लोगों से एक हजार करोड़ की ठगी मामले में यू-टयूबर सौरभ जोशी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब देने के लिए अब सौरभ को दिल्ली में संबंधित यूनिट के समक्ष पेश होना होगा। इस मामले में सौरभ जोशी के पिता का बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Oct 05, 2024
हाईबॉक्स ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी मामले में यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को नोटिस जारी हुआ है

highbox app fraud case:यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को हाईबॉक्स ऐप के जरिये लोगों से एक हजार करोड़ की ठगी मामले में स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने नोटिस भेजा है। हाईवॉक्स ऐप के जरिये देशभर के 30 हजार से ज्यादा लोगों से एक हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सोशल मीडिया के कई यूट्यूबर्स को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इनमें उत्तराखंड के हल्द्वानी के यू-ट्यूबर सौरभ जोशी का भी नाम शामिल है। आरोप है कि ऐप में निवेश के लिए सौरभ जोशी ने भी विज्ञापन किया था। कहा जा रहा है कि लोगों से हाईबॉक्स ऐप में मासिक रिटर्न का वादा कर निवेश करवाया गया था। ठगों ने सौरभ जोशी समेत अन्य लोगों से ऐप का विज्ञापन करवाया था। यूनिट की जांच में सामने आया है कि हाईबॉक्स के खिलाफ कई जगहों में मुकदमा दर्ज है। इधर, हल्द्वानी की सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक दिल्ली पुलिस से हमारे पास जांच या पूछताछ में सहयोग के लिए निर्देश नहीं मिले हैं। अगर संबंधित मामले में पुलिस विभाग निर्देश करेगा तो सहयोग किया जाएगा।

हाईबॉक्स ऐप पर ऐसे हुई लोगों से ठगी

साइबर पुलिस के मुताबिक गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर हाईबॉक्स उपलब्ध है। शातिरों ने दावा किया था कि ऐप पर बॉक्स ओपन कीजिए और जो रखना है वो रखकर बाकी सामान मुनाफे के साथ बेच दीजिए। मिस्ट्री बॉक्स अगर ओपन नहीं हुआ तो पूरे पैसे वापस करने का वादा लोगों से किया गया था। बॉक्स के अंदर के सामान की कीमत अगर मिस्ट्री बॉक्स से कम तो भी पूरा पैसा वापस। ये सब ऐप पर लिखा दिखता है। पुलिस के मुताबिक मिस्ट्री बॉक्स खरीदवाकर 300 का निवेश कराया जाता है।

सौरभ के पिता का ये बड़ा बयान

सौरभ जोशी के पिता हरीश जोशी का कहना है कि उनके बेटे को बदनाम करने की नीयत से ये मामला चर्चाओं में लाया गया है। उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब चैनल पर एजेंसी व व्यक्ति का विज्ञापन लगाना सामान्य प्रक्रिया है। सौरभ दिल्ली में है, वह एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही आईएफएसओ के समक्ष वह जल्द जवाब देंगे।

Published on:
05 Oct 2024 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर