CG Gas Cylinder Scam: महासमुंद जिले में एलपीजी गैस से भरे टैंकर से अवैध रूप से एलपीजी गैस कमर्शियल सिलेंडर में भरते हुए आठ लोगों को पटेवा पुलिस व साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है।
CG Gas Cylinder Scam: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एलपीजी गैस से भरे टैंकर से अवैध रूप से एलपीजी गैस कमर्शियल सिलेंडर में भरते हुए आठ लोगों को पटेवा पुलिस व साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में चार टैंकर, दो पिकअप, 130 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किया।
पटेवा थाना से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर से अवैध रूप से गैस निकालकर एलपीजी सिलेण्डर भरने का गोरखधंधा के बारे में सूचना मिली थी। इस पर पटेवा पुलिस ने एनएच-53 पर चिरको में नवनिर्मित कॉलेज के पास स्थित ढाबा से 100 मीटर अंदर दबिश देकर वहां से 4 एलपीजी गैस से भरे टैंकर आए।
वाहन क्रमांक एनएच 01 एन 4092, एनएच 01 एए 3999, एनए 01 एन 7359, एनएल 01 एन 9746 और 2 पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 पीजेड 9485, सीजी 04 पीटी 3575 से 130 कमर्शियल सिलेण्डर जब्त किया। थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि अशोक, विजय, संदीप, बृजेश कुमार, अजय चौरसिया, नरेश, मनवर खान, मो. रफीक को पकड़ा गया है।