CG Teacher Strike: शिक्षा संगठनों ने युक्तियुक्तकरण को लेकर संयुक्त मोर्चा के विरोध की रणनीति तैयार कर ली है। शिक्षा सचिव और डीपीआई को ज्ञापन देकर इसका विरोध किया जाएगा।
CG Teacher Strike: महासमुंद। युक्तियुक्तकरण को लेकर रणनीति बनाने के लिए कर्मचारी भवन में सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई महासमुंद की बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल ध्रुव ने की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ईश्वर चंद्राकर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बक्श, प्रदेश विधिक सलाहकार बीपी मेश्राम मौजूद थे।
बाबूलाल ध्रुव ने कहा कि राज्य सरकार सेटअप में बदलाव कर बड़ी संख्या में शिक्षकों को अतिशेष बनाकर युक्तियुक्तकरण (CG Teacher Strike) के नाम पर मानसिक रूप से परेशान कर रही है। विभिन्न शालाओं को मर्ज कर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों के अधिकार का हनन करने जा रही है, जो गलत निर्णय है। सरकार के इस निर्णय का फेडरेशन पुरजोर विरोध करता है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन संयुक्त मंच के बैनर तले आंदोलन करेगा। बाबूलाल ध्रुव ने कहा कि सरकार की दोष पूर्ण नीतियों के चलते स्कूलों की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल जाएगी। ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि सरकार के तानाशाही निर्णय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का वक्त आ गया है। युक्तियुक्तकरण वास्तव में शिक्षा (CG Teacher Strike) की बुनियाद को कमजोर करने वाला निर्णय है।
CG Teacher Strike: सेटअप में जिस प्रकार से बदलाव किया गया है, वह अपने आप में चिंतन का विषय है। दो शिक्षक के दम पर कैसे बुनियादी शिक्षा मिल सकती है। चंद्राकर ने बताया कि आंदोलन का आगाज 21 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन देकर किया जाएगा। 22 से 28 अगस्त के बीच विधायकों और सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा। 2 और 3 सितंबर को शिक्षा सचिव और डीपीआई को ज्ञापन देकर इसका विरोध किया जाएगा।