महासमुंद

Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 किलो गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Crime News: पुलिस ने एक बाइक से पचास किलोग्राम गांजा बरामद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि गांजे के साथ 5 हजार रुपए नकदी भी जब्त किया गया।

2 min read

Crime News: सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान ओडिशा से मध्यप्रदेश अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलो गांजा जब्त किया। तस्करों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Crime News: 50 किलो गांजा के साथ 5 हजार नकदी जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा की तस्करी होने वाली है। सूचना पर पुलिस ने ओडिशा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 09 एफ ए 1779 को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में गोलमोल जवाब देने पर वाहन की तलाशी ली। वाहन की छत में बनाए गए चेम्बर में 50 पैकेट में 50 किलो गांजा मिला।

पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी मानसिंह राजपूत(34) वार्ड-11 देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, मुकेश मालवी (26), मोहनलाल जमादार (57), नटवर कावल (27), पीरूलाल पुजारी (37), प्रेमसिंह राजपूत (31) सभी निवासी डेहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर 50 किलो गांजा (25 लाख रुपए) के साथ 6 मोबाइल और 5000 नकदी जब्त किया गया।

बाइक से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे थे तस्कर

कार्रवाई में सिंघोड़ा थाना प्रभारी अमित शुक्ला, एएसआई लक्ष्मण साहू, आरक्षक वीरेंद्र बाघ, रोहित सिदार, मधुमंगल साहू का कार्रवाई में योगदान रहा। बाइक से ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों को सिंघोड़ा पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की बाइक में दो व्यक्ति गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं।

तस्करों पर नारकोटिक्स के तहत ​की जा रही कार्रवाई

Crime News: सूचना पर पुलिस टीम दिनेश ढाबा के पास बाइक का इंतजार कर रही थी। कुछ समय बाद एक काले रंग की बिना नंबर बाइक आई। तलाशी लेने पर वाहन के सीट कवर के नीचे एक प्लास्टिक बोरी में गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी सुरेंद्र सिंह (31) और महेश सिंह (18) निवासी मकान नंबर-332 ग्राम कटरा थाना पाटन जिला जबलपुर(मप्र) को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Updated on:
25 Nov 2024 04:29 pm
Published on:
25 Nov 2024 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर