CG Police: महासमुंद जिले के सरायपाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति के पास से 53 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं।
CG Police: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेकपोस्ट पर एक व्यक्ति के पास से 53 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। कार में सवार व्यक्ति, रांची से पैसे लेकर नागपुर जाने के लिए निकला था। कार एमएच 02 सीआर 2126 में सवार व्यक्ति ने अपना नाम शशांक कोठार पिता राजकुमार कोठार (26) जिला नागपुर बताया।
बता दें कि कार की तलाशी ली गई। कार की पिछली सीट पर एक बैग मिला। उसमें नकद 53,00,000 रुपए मिले। नकदी रकम रखने व परिवहन करने के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सिंघोड़ा पुलिस ने कैश जब्त कर धारा 106 के तहत कार्यवाही की। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है।