Chhattisgarh News: महासमुंद में वार्ड-चार के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में आवेदन देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में वार्ड-चार के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में आवेदन देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। उर्मिला ठाकुर, हेमलता राजपूत, लता देवांगन, प्रतिभा गिरी, सुनीता शर्मा, रामनरेश ठाकुर, गणेश सेन ने कलेक्टर जनचौपाल में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ओवरब्रिज के पार का निस्तारी का पानी महासमुंद नयापारा से होते हुए लकड़ी डिपो तुमगांव रोड होते हुए तुमाडबरी गांव की ओर जाता था।
कुछ समय बाद गंदा पानी तुमाडबरी गांव के कुआं व बोर में रिसाव होने लगा। तब पंचायत और ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को इसकी सूचना देकर विरोध किया गया। आनन-फानन में संबंधित विभाग और नगर पालिका द्वारा शारदा मंदिर के सामने से जोली पाल के निवास तक नया नाली का निर्माण कराया गया। कुछ दिन बाद नाली बनकर तैयार हुई तो यहां के निवासी वार्ड-4 वालों की समस्या बढ़ने लगा। क्योंकि, नाली का निर्माण सही तरीके से हुआ नहीं है।
नाली का गंदा पानी तुमगांव रोड लकड़ी डिपो पास के मकान के ऊपर दीवार तक पहुंच रहा है। कुआं का पानी भी गंदा हो रहा है। नाली में बहाव नहीं होने से कुआं में सीपेज हो रहा है। इससे लेकर आसपास के लोग काफी परेशान हैं। इस समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर कलेक्टर जनचौपाल में गुहार लगाई गई।