अभी पैसा नही है, बाद में दूंगा.... कहते हुए, उसके हारवेस्टर गाड़ी में बैठ गया। संजू देवांगन अपने हारवेस्टर से महेश धृतलहरे को उतार कर उसके साथ हाथापाई किया।
Mahasamund Murder Case: बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवा में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चार में एक नाबालिग है। मिली जानकारी के अनुसार 09 मई 2024 को मृतक के शव का पीएम कराया गया और शार्ट पीएम रिपोर्ट लिया गया। इसमें डाक्टर द्वारा नेचर आफ डेथ होमीसाइडल लेख किया है। सात मई 2024 की सुबह 07.30 बजे मृतक महेश घर से निकला था। महेश धृतलहरे के साथ संजू देवांगन और उसके साथियों का लडाई-झगडा हुआ। संजू देवांगन (32) अमन देवांगन (19), कोमल चंद्राकर (19) व एक नाबालिक द्वारा महेश से मारपीट किया गया था। पुलिस के द्वारा चाराें को सेवाती गांव के जंगल से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि सात मई को 11 से 11.30 बजे मोटर सायकल से महेश और कुमार सोनवानी तीनों मोंगरापाली गए। फिर मोंगरापाली से तीनों वापस घर सेवाती आते समय ग्राम रेवा में जाते समय संजू देवांगन चिल्लाकर महेश को धान कटाई का पैसा मांगा। तब महेश द्वारा अभी पैसा नही है, बाद में दूंगा कहते हुए, उसके हारवेस्टर गाड़ी में बैठ गया। संजू देवांगन अपने हारवेस्टर से महेश धृतलहरे को उतार कर उसके साथ हाथापाई किया। महेश धृतलहरे मोटर सायकल को स्टार्ट कर रहा था तभी संजू देवांगन मोटर सायकल को हारवेस्टर से पीछे से दो बार ठोकर मारा। इससे गिर गये और हारवेस्टर से मारने का प्रयास किया।
इसके बाद मोटर साइकिल से महेश नदी खाद के पास पहुंचा था, वहीं पर संजू व अमन देवांगन मोटर सायकल से आए, अमन देवांगन वहीं पर पडे बांस के डण्डे को लेकर मारने की नियत से महेश धृतलहरे के पीछे दौडा। कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर भी मारने की नियत से महेश को दौडाया। चारो आरोपियों ने महेश धृतलहरे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए जमीन में गड्ढा खोद कर नाला जोंक नदी के पास दफना दिया। बागबाहरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 307, 302, 201, 34 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।