PM Awas Yojana: महासमुंद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के 51000 से अधिक परिवार अब अपने नए पक्के घरों में बसने जा रहे हैं।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के 51000 से अधिक परिवार अब अपने नए पक्के घरों में बसने जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में 13 मई को पूरे राज्य में गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इसका मुख्य कार्यक्रम सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिले में इस विशेष अवसर पर गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुल 3,752 नवनर्मित आवासों का गृह प्रवेश समारोह सम्पन्न होगा।
जिले में विशेष अवसर पर गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिले की पांचों जनपद पंचायतों में लाभार्थी परिवारों को आवास प्रदान किए जाएंगे। महासमुंद जनपद पंचायत में 713, बागबाहरा में 964, पिथौरा में 884, सरायपाली में 757, बसना में 434 परिवारों को आवास प्रदान किए जाएंगे।