महासमुंद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का PoK को मिला जवाब, छत्तीसगढ़ में आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न..

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पीओके में एयर स्ट्राइक किया।

less than 1 minute read

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पीओके में एयर स्ट्राइक किया। इस स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन जगहों पर लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स को टारगेट किया गया।

स्ट्राइक में कई आतंकवादी मारे गए हैं।सेना द्वारा किए गए इस शौर्यपूर्ण कार्य के लिए महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की उपस्थिति में भाजपा नेताओं और आमजनों ने नगर के नेहरू चौक पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

Operation Sindoor: सेना की जवाबी कार्रवाई

साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कर इस अवसर की बधाई दी। सभी ने भारत माता की जय और भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाए। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कई बार आतंकवाद फैलाने की कोशिश की और हर बार उसे कड़ा जवाब मिला। पहले उरी में जवानों पर हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई। फिर पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद एयर स्ट्राइक की गई।

इस बार कश्मीर में आतंकियों ने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। पहलगाम हमला कायरतापूर्ण था। अब उन्हें कड़ा संदेश मिल चुका है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, देवीचंद राठी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान पर यह जवाबी कार्रवाई की है है। इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया है। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

Also Read
View All

अगली खबर