CG News: उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है। बिना किसी सक्षम आदेश के चलाए जाने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
CG News: एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने डीजे संचालकों की बैठक ली। बैठक में ध्वनि प्रदूषण और नियमों के उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है। बिना किसी सक्षम आदेश के चलाए जाने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी ने सभी संचालकों को उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोलाहल नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने डीजे की आवाज की सीमा और अनुमति संबंधी नियमों को स्पष्ट किया।
संचालकों को यह भी बताया गया कि ध्वनि प्रदूषण से आम जनता को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित ध्वनि स्तर बनाए रखना आवश्यक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने नियमित निरीक्षण किया जाएगा।