9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: डीजे वाहन से टकराकर गिरा था घर का छज्जा, याचिका को HC ने किया निराकृत, अब इस दिन होगी सुनवाई

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के मल्हार में रैली के दौरान डीजे से छज्जा गिरने के मामले को हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद निराकृत कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur News: डीजे वाहन से टकराकर गिरा था घर का छज्जा, याचिका को HC ने किया निराकृत, अब इस दिन होगी सुनवाई

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के मल्हार में रैली के दौरान डीजे से छज्जा गिरने के मामले को हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद निराकृत कर दिया। डीजे से छज्जा गिरने के मामले में कलेक्टर ने शपथ पत्र में बताया कि धमक से नहीं बल्कि डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा पुराना होने के कारण ढहा, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को निराकृत कर ध्वनि प्रदूषण मामले में 30 जून को अगली सुनवाई रखी है। उल्लेखनीय है कि डीजे के शोर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण के मामले में स्वत: संज्ञान याचिका के साथ हाईकोर्ट ने डीजे वाहन की टक्कर से हुए हादसे पर भी संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने डीजे की धमक से हादसा हुआ या टक्कर से, कलेक्टर को शपथपत्र में स्पष्ट करने कहा था।

आज कलेक्टर की ओर से शपथपत्र में बताया गया कि वाहन की टक्कर से ही छज्जा गिरा और दुर्घटना हुई। मामले में मकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई, मुआवजा आदि की प्रक्रिया की जा रही है। उल्लेखनीय है कि घटना में एक बच्चे की मौत और 7 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े: CG News: डीजे वाहन की टक्कर से छज्जा गिरा, एक की मौत

यह है मामला

30 मार्च को मल्हार में नववर्ष की रैली के दौरान संकरी गली में घुसा डीजे वाहन एक घर के छज्जे से टकरा गया था। कोर्ट को बताया गया कि डीजे संचालक, ड्राइवर, आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने जिसका मकान गिरा, उसे और अन्य को मुआवजा देने के भी निर्देश देते हुए पूरी जानकारी शपथपत्र में देने के निर्देश दिए थे।