उत्तर प्रदेश के एक और जिले से मथुरा-वृंदावन के लिए सीधी रोडवेज बस सर्विस शुरू कर दी गई है। जानिए बस का समय और इसका रूट मैप क्या रहेगा?
Mahoba to Mathura Vrindavan Roadways Service: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से मथुरा-वृंदावन के लिए सीधी रोडवेज बस सर्विस शुरू हो गई है। यूपी रोडवेज के इस तोहफे के बाद से श्रद्धालु बेहद खुश हैं। MLC जितेंद्र सिंह सेंगर ने विधिवत पूजन के साथ इस सर्विस की शुरूआत 13 जुलाई को महोबा रोडवेज परिसर में की।
खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यात्री इस नई बस सेवा के शुरू होने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। महोबा से मथुरा-वृंदावन के लिए रोडवेज बस रोजाना सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और शाम को धार्मिक नगरी मथुरा पहुंचेगी।
महोबा से रोडवेज बस चरखारी, खरेला, गहरौली, इमलिया, हमीरपुर, और कानपुर होते हुए धार्मिक नगरी मथुरा शाम तक पहुंचेगी। रोडवेज बस सर्विस के शुरू होने से शुरू होने से अब मथुरा-वृंदावन की यात्रा के लिए भक्तों को निजी साधनों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जिन यात्रियों को पहले यात्रा में कठनाइयों का सामना करना पड़ता था, उनको नियमित बस सेवा के शुरू होने से लाभ होगा।
MLC जितेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि कृष्ण भक्तों के लिए यह बस सेवा वरदान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों को प्रमुख धार्मिक स्थलों से जोड़ना योगी सरकार का लक्ष्य है जिससे हर कोई अपनी आस्था के स्थानों तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी नए रूट शुरू होंगे।
इस मौके पर महोबा डिपो के ARM डीके चौबे ने 25 जुलाई से परिवहन विभाग द्वारा संविदा परिचालकों की भर्ती शुरू करने की घोषणा की। जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही। योगी सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम इसे बताया जा रहा है।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, ARM डीके चौबे, BJP नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ। राजेश चौरसिया, अनादिवीर सिंह, मयंक मिश्रा, उत्तम पुरवार समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।