महराजगंज जिले में महिला के फर्जी TET सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षक के फर्जीवाड़ा का खुलासा STF ने कर दिया। BSA महराजगंज ने अभियुक्त को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भी डेब्डिया है।
महराजगंज जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में STF ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल छातीराम पांडेय टोला निवासी आनंद कुमार पांडेय का फर्जीवाड़ा देख अधिकारी भी हैरान है। उसने महोबा जिले की महिला शिक्षिका आनंद कुमारी के नाम पर जारी TET का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर साल 2016 में सिसवा ब्लॉक के हरखपुरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी पा लिया था ।
जांच में सामने आया कि आनंद कुमार पांडेय ने जो TET प्रमाणपत्र वर्ष 2016 में लगाया था, वह महोबा जिले की पिछड़ी जाति की महिला आनंद कुमारी का था। प्रमाणपत्र का अनुक्रमांक नंबर मिलाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।संदेह होने पर विभाग ने नोटिस भेजा, लेकिन आनंद का जवाब हीलाहवाली ही था। इसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश एसटीएफ की रिपोर्ट से हुआ। रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने आरोपी को बर्खास्त करते हुए कोठीभार थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक आनंद पांडेय पिछले छह महीने से फरार चल रहा था। उसने धौंस दिखाने के लिए सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ भी अपनी प्रगाढ़ता बना ली। इसके अलावा वह खुद को पत्रकार भी बताता था। लेकिन जब मामला उजागर हुआ तो BSA ने बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।