मैनपुरी

खुशखबरी! यूपी के इन जिलों में 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

Public Holiday: उत्तर प्रदेश वालों के लिए अच्छी खबर है। दिवाली की लगातार छुट्टियों के बाद एक बार फिर छुट्टी का ऐलान हुआ है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

Public Holiday on 13 November: उत्तर प्रदेश में दिवाली की छुट्टी के बाद फिर एक छुट्टी पड़ने वाली है। यह छुट्टी 13 नवंबर को है और प्रदेश के चुनिंदा जिलों में रहेगी। इस दिन बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि 13 नवंबर की छुट्टी क्यों है...

13 नवंबर को होगा मतदान

दरअसल, उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है। यह मतदान 13 नवंबर को होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 13 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है।

चुनावी रण में कुल 69 प्रत्याशी

25 अक्टूबर तक 149 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें मीरापुर में 34, कुंदरकी में 19, गाजियाबाद में 19, खैर में 16, करहल में 10, सीसामऊ में 11, फूलपुर में 19, कटेहरी में 14 तथा मझवां में 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर