Horrible Accident : पुल की रैलिंग तोड़ते हुए बलई नदी में गिरा रेत से भरा हाईवा। हादसे में चालक की मौत की खबर। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम अन्य लोगों की तलाश में जुटी।
Horrible Accident : मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-30 में सोमवार अल-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। नारायणगंज के पास बलई पुल से एक रेत से भरा हाईवा अनियंत्रित होकर बलई नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हाईवा सवार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 4 और 5 बजे के बीच हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एनएच-30 मार्ग में नारायणगंज के नजदीकी बलई पुल के नीचे रेत से भरा हाईवा बलई नदी में जा गिरा। बताया गया कि रेत से भरा हाईवा मंडला से जबलपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था। सोमवार तड़के बलई पुल में तेज रफ्तार के कारण हाईवा अनियंत्रित हो गया और बलई पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में गिर गया। जैसे ही हाईवा नदी में गिरा आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल टिकरिया पुलिस को दी।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नदी में गिरे वाहन के चालक और अन्य लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में शुरुआती दिक्कतें आईं। पुलिस ने लगातार प्रयास कर नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी पहचान वाहन चालक के रूप में हुई है।
रेत से भरे हाईवा में कितने लोग सवार थे, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल, अबतक नहीं मिल सकी है। संभावित अन्य सवारों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। टिकरिया पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से बलई नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है। 10 बजे तक सिर्फ एक शव ही बरामद हुआ है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम बाकी लोगों को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है।