मंडला

एमपी में पीएम आवास के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाया सचिव, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई लोकायुक्त के द्वारा की गई है।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार होता है। ऐसा ही मामला मंडला जिले से सामने आया है। जहां पीएम आवास की किस्त का भुगतान करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सचिव को रंगे हाथों पकड़ लिया।

दरअसल, जबलपुर लोकायुक्त में पीड़ित खिलोन सिंह पंद्रो ने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक के पिता के नाम से पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है। जिसकी किस्त के भुगतान के लिए संतोष कुमार झारिया की ओर से 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते सैयाम की चाय नाश्ता की दुकान पर पंचायत सचिव को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1) B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

Published on:
11 Apr 2025 06:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर