मंडला

‘महिला क्रिकेट टीम’ में खेलेंगी एमपी की शुचि, BCCI ने किया सलेक्ट

MP News: एमपी में मंडला जिले की शुचि उपाध्याय भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने उनका सलेक्शन किया है।

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
women's cricket team

MP News: मध्यप्रदेश की बेटी ने भारतीय क्रिकेट टीम में परचम लहराया है। बता दें कि मंडला जिले की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने उनका सलेक्शन किया है। वे श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में दिखाई देंगी। 24 वर्षीय शुचि का सपना अब भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना है।

वैसे उनकी क्रिकेट यात्रा भी काफी रोचक है। टीम में चयन होने के बाद कोच बसंत ठाकुर, डीसीए मंडला के सचिव अजय मिश्रा समेत कई खेल प्रेमियों ने शुचि और उनके परिवार को बधाई दी है।

कोलंबो में होगा टूर्नामेंट

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेंगी। वर्तमान में शुचि देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।

लड़को के साथ खेलती थी क्रिकेट

शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय बताते हैं कि बेटी बचपन में गली मोहल्ले में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। तब उसे देखकर लगा बेटी बड़ी होकर क्रिकेटर ही बनना चाहती है। उसने मंडला के रामलीला मैदान नावघाट से गली क्रिकेट के साथ अपनी शुरुआत की। फिर मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस की।

वह ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को भी अपनी फिरकी से परेशान कर चुकी हैं। नेशनल सीनियर विमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुकी हैं।

Published on:
08 Apr 2025 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर