School Girl Accident died: सीएम राइज स्कूल पर लापरवाही का आरोप, स्कूल की छुट्टी के बाद बस का इंतजार कर रही थी 11वीं की स्टूडेंट हुई रिवर्स होती स्कूल बस का शिकार, मौत
School Girl Accident Died: स्कूल बस में दबने से स्कूली छात्रा की मौत हो गई। हादसा एमपी के मंदसौर जिले से लगे गुर्जर बर्डिया इलाके में संचालित सीएम राइज स्कूल में हुआ। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस के इंतजार में खड़ी 11वीं की छात्रा नेहा (16) पिता विष्णु माली रिवर्स होती स्कूल बस की चपेट में आ गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा (School girl Student) को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत (Died) हो चुकी थी। घटना के बाद परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर दिया। स्कूल के सामने वे घंटों तक जमे रहे। इस बीच विधायक विपिन जैन के साथ ही एसडीएम व पुलिस अफसरों ने लोगों को समझाइश दी। पुलिस ने बस को जत कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षकों पर स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा लोगों ने रोड पर धरना दिया। परिजन ने कहा, बस से चढ़ते-उतरते बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी की गई। बस में बैठने से पहले ही स्टाफ छात्रा को छोड़कर चला गया। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है।