मंदसौर

पहलगाम में आतंकवादियों ने जहां ‘निर्दोषों’ को मारी थी गोली, वहां फहरेगा ‘तिरंगा’

MP News: बस 2 दिन की यात्रा कर 16 अगस्त को पहलगाम पहुंचेगी। 16 को दोपहर 2 बजे पहलगाम से थोड़ा दूर पहुंचकर फिर यहां से रैली के रूप में उसी केंद्र पर पहुंचेगे और तिरंगा फहराएंगे।

2 min read
Aug 06, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: कश्मीर के पहलगाम में जहां आतंकवादियों ने निर्दोषों को गोली मारी थी। वहां पर जिले के युवा 16 अगस्त को पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे। अखंड भारत तिरंगा यात्रा 'वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड' में शामिल होगी। गत वर्ष भी निकली यात्रा वर्ल्ड बुक में शामिल हुई थी। इस बार टीम यात्रा के दौरान यहां पहुंचेगी। इसकी मंजूरी आ चुकी है। मप्र की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा की शुरुआत 13 अगस्त से हो रही है।

ये भी पढ़ें

स्कूल शिक्षा विभाग ‘1 लाख टीचर्स’ को देगा ट्रेनिंग, 8 घंटे की लगेगी क्लास

गांव-गांव व घर-घर संपर्क

यात्रा के आयोजक केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के सदस्य विनय जांगिड़ ने बताया कि 13 अगस्त को सीतामऊ-जावरा मार्ग पर स्थित भारतपुरा से यात्रा की शुरुआत होगी। जो तितरोद, बसई, मेलखेड़ा होते हुए सुवासरा पहुंचेगे। जहां भगतसिंह चौक पर समापन होगा। अखंड भारत से लेकर अंतिम पायदान के व्यक्ति को इससे जोड़ने व कश्मीर में जहां आंतकवादियों ने निर्दोषों की हत्या की थी, वहीं पर तिरंगा फहराने के उद्देश्य को लेकर यात्रा निकाली जा रही है। इसमें गांव-गांव व घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है।

13 अगस्त को निकलने वाली यात्रा 13 घंटे में अंचलों में होते हुए 120 किमी. का सफर तय कर सुवासरा पहुंचेगी। अखंड भारत के संकल्प को लेकर निकलने वाली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व युवा शामिल होंगे। यात्रा का यह तीसरा साल है।

14 को बसों से जाएंगे

आयोजक शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में हर बार की तरह करीब 1 हजार कारें शामिल होंगी। सभी कारों में युवा अपने हाथों में तिरंगा लिए रहेंगे। वहीं पूरे 120 किमी के यात्रा रूट को सजाने की तैयारी की जा रही है। अखंड भारत के संकल्प को लेकर युवाओं को लेकर रैली निकाली जाएगी। 14 अगस्त को सुवासरा से बसों के माध्यम से कश्मीर के लिए रवाना होंगे।

सुबह 10 बजे तक युवा एकत्रित होंगे। इसके बाद देशभक्ति के जयकारों के साथ प्रस्थान करेंगे। बस 2 दिन की यात्रा कर 16 अगस्त को पहलगाम पहुंचेगी। 16 को दोपहर 2 बजे पहलगाम से थोड़ा दूर पहुंचकर फिर यहां से रैली के रूप में उसी केंद्र पर पहुंचेगे और तिरंगा फहराएंगे। साथ ही आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।

ये भी पढ़ें

2 लाख ‘सरकारी शिक्षकों’ की नहीं होगी पदोन्नति ! बिगड़ेगी सीआर

Published on:
06 Aug 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर