मंदसौर

MP News: मां की लाश पर गद्दा डालकर शराब पार्टी करता रहा बेटा, ‘भगवान’ ने किया खुलासा

MP News: मां के शव को घर में ही दफन कर उस पर गद्दा डाला, उसी पर बैठकर 3 दिन तक दोस्त के साथ शराब पार्टी करता रहा...

2 min read
Jun 18, 2024

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले तो अपनी मां की हत्या की और फिर मां की लाश को घर के अंदर ही गड्डा खोदकर दफन कर दिया। आरोपी बेटा मां की कब्र पर गद्दा डालकर उस पर बैठकर तीन दिन तक अपने दोस्त के साथ शराब पार्टी करता रहा। हालांकि उसका जुर्म ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह पाया और 'भगवान' ने उसके इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया।

ये भी पढ़ें

Indore News: स्कूल के लिए निकली 13 साल की बच्ची 14वीं मंजिल से कूदी

मां ने चांटा मारा तो मार डाला

रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात मंदसौर के भानपुरा की है जहां कचहरी चौक पर रहने वाले कमलेश धोबी नाम के युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 12 जून को कमलेश धोबी अपने दोस्त संतोष धोबी के साथ दिनभर शराब पार्टी करता रहा। रात करीब 10 बजे तो मां गंगाबाई से कहा जल्दी से खाना दे दो। जब मां गंगाबाई ने बेटे कमलेश को नशे में धुत देखा तो थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कमलेश ने मां को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसे मां को धक्का दिया जिससे गंगाबाई का सिर पत्थर से टकरा गया और उसने घर पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

मां की लाश पर गद्दा डालकर की शराब पार्टी

मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटे कमलेश ने घर में खुदे सेप्टिक टैंक के गड्ढे में दोस्त संतोष के साथ मिलकर लाश को दफन कर दिया। ऊपर से रेत डाल दी और फिर उस पर एक गद्दा बिछा दिया। इसी गद्दे पर बैठकर आरोपी कमलेश तीन दिनों तक बैठकर दोस्त के साथ शराब पार्टी करता रहा। तीन बाद जब लाश से दुर्गंध आने लगी तो वो घर में ताला लगाकर अपने ननिहाल राजस्थान के पगारिया गांव भाग गया ।

'भगवान' ने किया खुलासा

17 जून को आरोपी कमलेश वापस भानपुरा लौटा। उसने अपना मुंडन करा लिया था। मुंडन कराने के कारण कमलेश के जीजा भगवान लाल को उस पर शक हुआ। भगवान लाल ने सास गंगाबाई के बारे में पूछा। जिस पर आरोपी कमलेश घबरा गया और घर की तरफ भागा। पीछे से भगवान भी घर पहुंचा तो घर से बदबू आ रही थी उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाला। पुलिस ने आरोपी बेटे कमलेश धोबी और उसके दोस्त संतोष धोबी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

Shocking ! शख्स को काटकर खुद भी मर गया सांप, बिस्तर पर पड़े मिले दोनों

Updated on:
18 Jun 2024 08:28 pm
Published on:
18 Jun 2024 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर