मथुरा

रसमलाई खाने से 42 बराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति संभाली ‌‌‌

Mathura News: उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में रसमलाई खाने से 42 बाराती बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

less than 1 minute read
Dec 10, 2024

मथुरा में वैवाहिक समारोह में दावत खाने के बाद 42 से अधिक बारातियों की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया। उल्टी, दस्त, पेट में दर्द आदि समस्या होने और बीमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें हसनपुर व जावरा गांव पहुंचीं और मरीजों का उपचार कर परामर्श दिया।

स्थिति कंट्रोल में बताई गई। चार लोगों को सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टीमों ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी है।

उपचार के बाद बारातियों के सेहत में सुधार

जानकारी के मुताबिक, नेपाल सिंह निवासी गांव हसनपुर व सुमित निवासी गांव कटैलिया की बारात राया नीमगांव रोड स्थित एक मैरिज होम में गई थी। जहां बारातियों ने दावत का आनंद लिया और दूध से बनी रसमलाई खाईं। इसके बाद से बारातियों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ने दवा ले ली तो राहत मिल गई।

तीन दर्जन से अधिक लोगों का चेकअप

फूड प्वाइजनिंग की सूचना सीएमओ को मिली तो उन्होंने तुरंत सीएमओ कार्यालय से डा. आलोक कुमार, डा.भूदेव सिंह एवं डा. मेघश्याम गौतम के अलावा नौहझील एवं मांट की टीम को भेजा। चिकित्सकों ने बीमार लोगों का परीक्षण कर उपचार किया। दवा दी गई। तीन दर्जन से अधिक बीमार लोगों का चेकअप किया। टीम को देख मौसमी बीमारी की चपेट में आए ग्रामीण भी पहुंच गए। इनका चेकअप भी टीम ने किया।

Updated on:
10 Dec 2024 10:37 am
Published on:
10 Dec 2024 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर