उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मथुरा स्थित एक हॉस्टल के बंद कमरे में वार्डन में बी-टेक की छात्रा की पिटाई कर दी। लड़की का आरोप है कि हॉस्टल के वार्डन,मालिक और उसके भाई ने उसके साथ पिटाई की है।
मथुरा में हॉस्टल इंचार्ज की गुंडई सामने आई है। मथुरा स्थित एक हॉस्टल के बंद कमरे में वार्डन में बी-टेक की छात्रा की पिटाई कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है। मामले में पीड़िता ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस की रहने वाली है और 2022 से आझई हाईवे स्थित लवी हॉस्टल में रह रही है। मंगलवार की शाम जब वह हॉस्टल छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो रही थी तभी वार्डन ने उस पर टिप्पणी कर दी। फिर छात्रा ने भी पलटकर जवाब दे दिया। इस बात से वार्डन और हॉस्टल के मालिक को गुस्सा आ गया और उन्होंने लड़की को कमरे में बंद किया और उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा की चीख-पुकार सुनकर उसकी सहेलियों ने बीच-बचाव किया। लड़कियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
जब पीड़िता ने घरवालों को खबर मिली तो वह लड़की के हॉस्टल पहुंचे। लड़की और उसने परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी जांच करवाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।