मथुरा

Mathura: बी-टेक की छात्रा को हॉस्टल के कमरे में बंद करके पीटा, चीखती-चिल्लाती रही लड़कियां, तीन के खिलाफ FIR 

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मथुरा स्थित एक हॉस्टल के बंद कमरे में वार्डन में बी-टेक की छात्रा की पिटाई कर दी। लड़की का आरोप है कि हॉस्टल के वार्डन,मालिक और उसके भाई ने उसके साथ पिटाई की है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2024
हॉस्टल के कमरे बंद कर की छात्रा की पिटाई

मथुरा में हॉस्टल इंचार्ज की गुंडई सामने आई है। मथुरा स्थित एक हॉस्टल के बंद कमरे में वार्डन में बी-टेक की छात्रा की पिटाई कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है। मामले में पीड़िता ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

हाथरस की रहने वाली है पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस की रहने वाली है और 2022 से आझई हाईवे स्थित लवी हॉस्टल में रह रही है। मंगलवार की शाम जब वह हॉस्टल छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो रही थी तभी वार्डन ने उस पर टिप्पणी कर दी। फिर छात्रा ने भी पलटकर जवाब दे दिया। इस बात से वार्डन और हॉस्टल के मालिक को गुस्सा आ गया और उन्होंने लड़की को कमरे में बंद किया और उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा की चीख-पुकार सुनकर उसकी सहेलियों ने बीच-बचाव किया। लड़कियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

जब पीड़िता ने घरवालों को खबर मिली तो वह लड़की के हॉस्टल पहुंचे। लड़की और उसने परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी जांच करवाई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Updated on:
29 Oct 2024 04:58 pm
Published on:
20 Sept 2024 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर