उत्तर प्रदेश के बदायूं में 16 साल किशोरी के साथ दिनदहाड़े घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दरअसल, जनपद की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े घर में घुस गए और लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। पीड़िता के पिता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके परिवार ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर पैर तोड़ दिया। पीड़िता ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता काम करने के लिए घर से बाहर गए थे। लड़की घर पर अकेली थी, इस मौके का फायदा उठाकर दबंग लड़के घर में घुस गए और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान किशोरी के पिता खेत से वापस घर अचानक आ पहुंचे और लड़की की चिखने चिल्लाने की आवाज सुन उसे बचाने का प्रयास करने लगे। मौका पाकर आरोपी प्रेमपाल वहां से भाग गया। कुछ देर बाद ही प्रेमपाल अपने परिवार के तीन लोगों के साथ आया और पीड़िता के पिता के साथ मारपीट किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। पीड़िता के पिता को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना से संबंधित जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
20 Sept 2024 10:46 am
Published on:
20 Sept 2024 10:45 am