मथुरा

Banke Bihari Mandir: जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में होगा ये बड़ा परिवर्तन, मंदिर प्रशासन ने कोर्ट से किया ये अनुरोध

Banke Bihari Mandir: हर साल की तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में बेहद भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया गया है। इसी के चलते भीड़ प्रबंधन के लिए हाईकोर्ट ने बांकेबिहारी कॉरिडोर की रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के दौरान सरकार से जवाब मांगा है।

less than 1 minute read
Aug 08, 2024

कोर्ट से बांके बिहारी के दर्शन देने का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने का अनुरोध भी किया गया है। भीड़ प्रबंधन के इंतजामों की जानकारी मथुरा प्रशासन हाईकोर्ट के समक्ष सरकार के अधिवक्ता के माध्यम से रखेगा।

हाईकोर्ट ने मांगा था जवाब

आपको बता दें कि बांके बिहारी कॉरिडोर की रिव्यू पिटीशन पर 5 अगस्त को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से इस संबंध में आठ अगस्त को जवाब मांगा था। अब जवाब की रिपोर्ट तैयार है। इस रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन के इंतजामों के बारे में बताया गया है साथ ही चार और बिंदु लिखे हैं। इसमें पहला बिंदु मंदिर की समय अवधि बढ़ाने से संबंधित है। इसमें कहा गया है कि दर्शन का समय सुबह और शाम की पाली में सवा आठ घंटे से हमेशा के लिए 12 घंटे किया जाय।

Published on:
08 Aug 2024 10:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर