मथुरा

Lawrence Bishnoi के बाद उसके शार्प शूटर ने Salman Khan को दी बड़ी चुनौती, पुलिस के सामने कही चौंकाने वाली बात

Lawrence Bishnoi के बाद उसके शार्प शूटर ने Salman Khan को बड़ी चुनौती दी है। मथुरा एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर ने बाबा सिद्दीकी और सलमान खान को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। आइए आपको बताते हैं शूटर योगेश ने क्या कहा।

2 min read
Oct 18, 2024

Lawrence Bishnoi गैंग के शार्प शूटर को मथुरा में एनकाउंटर कर पकड़ लिया गया है। शार्प शूटर योगेश ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तारी के बाद योगेश ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सलाह दी है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश को एक एनकाउंटर में पकड़ा गया है। मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में दिल्ली और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद योगेश कुमार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही है। योगेश ने सलमान खान को सलाह दी है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लेनी चाहिए क्योंकि यही उनके लिए फायदेमंद होगा। उसने खुलासा किया कि लॉरेंस विश्नोई सलमान खान के लिए प्लान बना रहा है और उसके लोग सलमान पर नजर रख रहे हैं।

विदेशों में भी हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर

गिरफ्तारी के बाद योगेश ने खुलासा करते हुए बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी है। शूटर ने बेखौफ होकर कई सवालों के जवाब दिए। सलमान के सवाल पर उसने कहा कि वह अभिनेता की रेकी में शामिल नहीं था लेकिन सलमान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए।

बाबा सिद्दीकी के बारे में शूटर योगेश ने क्या कहा? 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में योगेश ने कहा कि सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था और उसका दाऊद से भी कनेक्शन था। योगेश ने बताया कि वह पैसे के लिए काम नहीं करता बल्कि हासिम गैंग का सदस्य है जो लॉरेंस की ओर से चलाया जाता है।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला टारगेट

योगेश से अगला टारगेट पूछे जाने पर उसने कहा कि वह नादिर शाह हत्याकांड में पकड़ा गया है। लॉरेंस के अगले टारगेट का उसे कुछ भी नहीं पता। उसने बताया कि टारगेट सेट होने के बाद सोशल मीडिया पर सही जानकारी मिल जाती है। योगेश ने यह भी दावा किया है कि उसे बदायूं से पकड़ा गया और मथुरा में मुठभेड़ की गई। वह कहता है कि उनका गैंग बहुत बड़ा है और वे पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि भाईचारे के लिए काम करते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर